जयपुर। जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने जीएसटी/ सेवा कर चोरी के संदेह में यहां की चार फर्मों के कारोबार की तलाशी ली है। डीजीजीआई के एक अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि तीन फर्मों व एक कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई 35 करोड़ रुपये मूल्य के जीएसटी/सेवा कर की अपवंचना के मामले में की गयी है।
इसके तहत डीजीजीआई के आंचलिक इकाई ने स्वास्तिक इलेक्ट्रिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, गडिया सेल्स, गैलेक्स कॉनकैब इंडिया व ओरिएंटल सेल्स कापरपोरेशन के परिचालन की तलाशी ली और पाया कि वे करों को उचित भुगतान नहीं कर रही हैं।
साथ ही सांविधिक रिटर्न भी दाखिल नहीं कर रही हैं।तलाशी के दौरान डीजीजीआई की टीमों ने इनका रिकार्ड जब्त किया। अधिकारी के अनुसार तलाशी में 19.18 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गयी।मामले में आगे जांच की जा रही है।