नई दिल्ली / कोटा । सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपये की कमी आई जिसके बाद सोना प्रति दस ग्राम 32,220 पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में भी 100 रुपये की कमी आई जिसके बाद चांदी की कीमत 39,500 प्रति किलो हो गई। सोना चांदी के दाम में गिरावट के पीछे वैश्विक कारण और स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से मांग में कमी को बताया गया है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमतों में 0.02% की गिरावट आई जिसके बाद यह 1,227.20 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि चांदी 0.21% की गिरावट के साथ यह 14.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर आ गई। जानकारों के मुताबिक, पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या पर सऊदी अरब और पश्चिम देशों के बीच तनाव के बाद भी निवेशकों को सोने में दिलचस्पी बनी रही।
देश की राजधानी में प्रति दस ग्राम शुद्ध सोने (99.9) की कीमत और स्टैण्डर्ड सोने (99.5) की कीमत में 50 रुपये कटौती के बाद यह क्रमश: 32,220 और 32,070 पर पहुंच गया। बीते शनिवार को इसमें 45 रुपये की वृद्धि हुई थी।
चांदी हाजिर 100 रुपए गिरकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 36 रुपए गिरकर 38,759 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश: 75,000 और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।
कोटा सर्राफा
चाँदी 39100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32150 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32300 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37680 रुपये प्रति तोला।