मुंबई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी की वजह से शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के पार और सेंसेक्स 34,750 पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में बाजार ने बढ़त गवां दी। ऐसे में सुबह करीब 10.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 34,382.43 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 10,318.70 के स्तर पर था।
इस दौरान सेंसेक्स पर मजबूत होनेवाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 2.44%, एचडीएफसी बैंक 1.44%, एसबीआई 1.30%, एचडीएफसी 1.14%, आईटीसी 1.14%, सन फार्मा 1.08%, आईसीआईसीआई बैंक 0.97%, हीरो मोटोकॉर्प 0.95% आदि शामिल रहे।
वहीं, निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयर 6.03%, अडानी पोर्ट्स 2.51%, आइशर मोटर्स 1.96%, बजाज फाइनैंस 1.81%, एचडीएफसी बैंक 1.39%, एचडीएफसी 1.24%, एचसीएल टेक 1.05%, एसबीआई 1.01%, गेल 0.94% और आईटीसी 0.86% तक चढ़ गए।
सेंसेक्स पर जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट आई, उनमें यस बैंक 1.88%, ओएनजीसी 1.40%, भारती एयरटेल 1.03%, टीसीएस 0.76%, टाटा मोटर्स लि. डीवीआर 0.57%, इन्फोसिस 0.56% और हिंदुस्तान लीवर लि. 0.51% तक टूट गए।
वहीं, निफ्टी पर टेक महिंद्रा के शेयर 3%, आईओसी 2.52%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.27%, यस बैंक 2.07%, बीपीसीएल 1.85%, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.42%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.29%, भारती एयरटेल 1.20%, यूपीएल 1.18% और ओएनजीसी 1.03% तक कमजोर हो गए।
9:42 बजे तक निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी मेटल और निफ्टी रीयल्टी के सिवा सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 92.05 अंक यानी 0.27% मजबूत होकर 34,407.68 जबकि निफ्टी 24.70 अंक यानी 0.24% की तेजी से 10,328.25 पर ट्रेड कर रहा था।