12 राज्यों के 88 हजार से अधिक छात्रों ने दी एलन टैलेंटेक्स परीक्षा

0
878

कोटा। देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रोत्साहन देने के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा एलन टैलेंटेक्स-2019 रविवार को देश के 12 राज्यों में आयोजित की गई।  कक्षा 5 से 11वीं विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए होने वाली यह परीक्षा इस वर्ष तीन चरणों में आयोजित की गई है। परीक्षा के दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे चरण की परीक्षा  28 अक्टूबर को आयोजित होगी।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इस परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। बड़ी बात यह कि यह परीक्षा इस बार अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित की जा रही है। पहली तिथि 9 सितम्बर को महाराष्ट्र के तीन शहरों में 47 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें 7163 विद्यार्थी शामिल हुए।

माहेश्वरी ने बताया कि  इसके बाद 21 अक्टूबर को यह परीक्षा देश के 12 राज्यों के 160 शहरों में 287 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति उत्साह देखते ही बना। इस परीक्षा में 88,491 विद्यार्थी शामिल हुए। शेष राज्यों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 28 अक्टूबर को आयोजित होगी।

21 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में राजस्थान में 34028, चंडीगढ़ में 3844, हरियाणा में 7834, हिमाचल प्रदेश में 5855, जम्मू एवं कश्मीर में 544, पंजाब में 10868, उत्तराखंड में 340, गुजरात में 10529, महाराष्ट्र में 7219, दिल्ली एनसीआर में 1648, हरियाणा में 3445 तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कतर में 2337 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम 25 नवम्बर को घोषित किया जाएगा।

माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के लिए देश के 25 राज्यों के 300 से अधिक शहरों में 450 से अधिक टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं। पूरे देश को 7 जोन में विभाजित किया गया। परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्नपत्र होते हैं, जिसमें फीजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बॉयलोजी व मेंटल एबिलिटी के सवाल पूछे जाते हैं। माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को 1.25 करोड़ के पुरस्कार दिए जाएंगे।

इन विद्यार्थियों को सत्र 2019-20 के अकादमिक सत्र के लिए 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। कक्षा 10 व 11 के टॉपर्स को 2 लाख एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख का ईनाम दिया जाएगा। कक्षा 8 व 9 में टॉपर्स को 1 लाख तथा कक्षा 5 से 7 तक के टॉपर्स को 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कतर में हुई परीक्षा
माहेश्वरी ने बताया कि एलन टैलेंटेक्स परीक्षा राष्ट्रीय ही नहीं वरन अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही है। इस वर्ष कतर की राजधानी दोहा में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 2337 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने परीक्षा के बाद कहा कि एलन टैलेंटेक्स के लिए बहुत सुना, परीक्षा के प्रश्न स्तरीय रहे। एलन की श्रेष्ठ पढ़ाई के बारे में भी जानकारी मिली।