कंपनियों के तिमाही नतीजों, रुपये, कच्चे तेल से तय होगी बाजार की दिशा

0
631

नयी दिल्ली। विप्रो और भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों और रुपये तथा कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव से इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह कहा है। एचसीएल टेक, बजाज आटो, कोटक महिंद्रा बैंक और भेल समेत अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा भी इस सप्ताह होनी है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “वित्तीय संकट के चलते घरेलू अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव, वैश्विक जोखिम और आगामी चुनावों को लेकर चिंताएं जैसे कारकों का शेयर बाजार पर दबाव रहने की संभावना है।”

उन्होंने कहा, “संभव है कि इसी समय इन जोखिम कारकों का एक बड़ा हिस्सा बाजार द्वारा समायोजित भी कर लिया जाये। बांड प्राप्ति में स्थिरता और व्यापार मोर्चे पर तनाव शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे।”

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक पिछले सप्ताह करीब 418 अंक गिरकर 34,315.63 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा नकदी संकट के बीच निवेशकों की नजर गैर-वित्तीय बैंकिंग कंपनियों (एनबीएफसी) के शेयरों पर भी रहेगी।