नई दिल्ली। HMD Global ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia X7 चीन में लॉन्च कर दिया है। भारत समेत अन्य मार्केट में इसे Nokia 7.1 Plus नाम से पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर डिस्प्ले के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 710 क्वॉलकम प्रोसेसर दिया गया है।
जानें क्या है कीमत
कंपनी ने इसके दो वेरियंट पेश किए हैं। इसके 4GBरैम/64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 यूआन (करीब 21,300 रुपये) और 6GBRAM/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 यूआन (करीब 26,600 रुपये) रखी गई है। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
जानें स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 क्वॉलकम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 4GBरैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBRAM/128GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किए गए इस फोन की मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है, और जल्द ही इसके लिए ऐंड्रॉयड 9.0 पाई भी जारी किया जा सकता है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। बात की जाए कैमरे की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है।
सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4G VoLTE सपॉर्ट दिया गया है। फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।