नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन का आगाज़ हो चुका है और इसी के साथ महासेल की शुरुआत हो चुकी है। Flipkart Big Billion Days Sale के अलावा Amazon Great Indian Festival भी आज से शुरू हो गई है। इसमें स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन समेत कई दूसरी डील्स पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐमजॉन की महासेल में टीवी पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर आप टीवी खरीदने के प्लान बना रहे हैं, तो इस मौके को अपने हाथ से न जाने दें क्योंकि ऐमजॉन टीवी की खरीद पर 50 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा अगर आप टीवी एक्सचेंज भी करना चाहते हैं तो उस पर आपको 22 हजार रुपये का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कि स्मार्ट टीवी की खरीद पर Amazon Sale में ग्राहकों को क्या-क्या फायदा मिल रहा है:
1- हर स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1,299 रुपये में एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिल रही है। इसके अलावा ऐमजॉन 10 पर्सेंट तक का एक्स्ट्रा कैशबैक का ऑफर दे रहा है।
2- Panasonic 49-inch 4K ultra HD Smart LED TV TH-49FX600D पर 46,010 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वैसे तो इस स्मार्ट टीवी की कीमत 99,000 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह 52,990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इस पर 18,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।
3- Panasonic का ही 55 इंच का LED TV TH-55FX650D पर 32 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ 41,910 रुपये में मिल रहा है। इस पर 18,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। यह टीवी डिस्काउंट के बाद सेल में 87,990 में मिल रहा है, वही शाम 6 बजे के बाद यह 69,900 रुपये में मिलेगा।
4- Sony का 49 इंच वाला Bravia 4K Ultra HD Smart LED TV की कीमत 84,900 रुपये है, लेकिन सेल में यह 69,990 रुपये में मिल रहा है।
5- सैमसंग का 32 इंच वाला 4 Series 32N4310 HD Ready LED TV डिस्काउंट के बाद 9,910 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 33,900 रुपये है।
बात करें प्रीमियम सेगमेंट की, तो सैमसंग का 55 इंच वाला Q Series 55Q7FN 4K LED स्मार्ट टीवी डिस्काउंट के बाद 78,910 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत ढाई लाख के आस-पास है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी पर 18,900 पर एक्सचेंज ऑफर भी है।