आर्थिक चिंता से सेंसेक्स 633 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 10700 के नीचे

0
812

नई दिल्ली। आर्थिक चिंता, रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 633 टूटकर 35,341.68 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 194.6 अंक गिरकर 10,663.65 के स्तर पर लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। दिग्गज शेयरों में RIL 3.12%, TCS 2.77%, एचडीएफसी 2.49%, एचयूएल 2.16%, मारुति 1.98% तक गिरे हैं।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 54 अंक बढ़त के साथ 26,828 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 26 अंक की तेजी के साथ 8,025 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,926 के स्तर पर बंद हुआ।