नई दिल्ली/कोटा । तेल की कीमतों में जारी वृद्धि हफ्ते के दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को पेट्रोल के दाम 0.12 पैसे और डीजल के 0.17 पैसे तक बढ़ गए। दोनों की कीमतों में यह वृद्धि पिछले काफी दिनों से जारी है। अब पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 83.85, मुंबई में 91.20, कोलकाता में 85.65, चेन्नई में 87.18, जयपुर में 84.28 है। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 75.25, मुंबई में 79.89, कोलकाता में 77.10, चेन्नै में 79.57, जयपुर में 77.57 रुपये तक पहुंच गई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी तेल के दामों में वृद्धि हुई थी। तब पेट्रोल की कीमतों में 0.24 और डीजल की कीमतों में 32 पैसे तक इजाफा हुआ थआ। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 83.73, मुंबई में 91.08, कोलकाता में 85.53 और चेन्नई में 87.05 रुपये हो गई थी। वहीं डीजल अब दिल्ली में 75.09, मुंबई में 79.72, चेन्नई में 79.40 और कोलकाता में 76.94 रुपये था।
कैसे देखें कीमत?
अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं। वहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं। जिन्हें 92249 92249 पर मेसेज कर अपने यहां की कीमत फोन पर ही जानी जा सकती हैं।
कोटा में पेट्रोल -डीजल के दाम
DATE | PETROL PRICE | CHANGE | DIESEL PRICE | CHANGE |
---|---|---|---|---|
02-10-2018 | ₹ 83.994 | ₹ 0.116 | ₹ 77.226 | ₹ 0.155 |