दिल्ली किराना : वायदा बाजार में मजबूती से धनिया और जीरा तेज

0
1249

नयी दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के बाद फुटकर कारोबारियों और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली समर्थन के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक किराना बाजार में बुधवार को धनिया और जीरा की कीमतों में 100 – 100 रुपये प्रति क्विन्टल तक की तेजी आई। इसके अलावा वायदा बाजार में मजबूती के रुख तथा विदेशों से होने वाली ताजा पूछताछ के कारण भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ।

धनिया की कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 5,800 – 12,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। जीरा कॉमन और जीरा बेहतरीन गुणवत्ता किस्म की कीमतें भी 100 – 100 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में कमश: 19,700 – 19,900 रुपये और 22,400 – 22,900 रुपये क्विन्टल पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर कारोबारियों और स्टॉकिस्टों के लिवाली समर्थन के अलावा बढ़ते निर्यात मांग के कारण मुख्यत: धनिया और जीरा की कीमतों में तेजी आई। आज बंद भाव (रुपये में) इस प्रकार रहे: अजवाइन :प्रतिकिलो: 95 – 150, काली मिर्च :प्रतिकिलो: 380 – 540, सुपारी :किग्रा: 300 – 325 रुपये। 

इलायची भूरी .. झुंडीवाली :किग्रा: 560 – 580 और इलायची भूरी .. कांचीकट :किग्रा: 630 – 900, इलायची छोटी..चित्तीदार: 1,200 – 1,400, इलायची :कलर रोबिन: 1,175 – 1,200, इलायची बोल्ड 1,275 – 1,300, इलायची एक्स्ट्रा बोल्ड 1,375 – 1,400, लौंग 550 – 610, चिरौंजी 650 – 780 रुपये, दालचीनी :किग्रा: 175 – 180  रुपये।

धनिया :क्विन्टल: 5,800 – 12,000 रुपये, अमचूर :क्विन्टल: 8,000 – 24,000 रुपये, सौंठ :क्विन्टल: 18,800 – 22,800 रुपये, कलौंजी :क्विन्टल: 9,500 – 10,000 रुपये, जावित्री लाल :किग्रा: 1,050 – 1,550 रुपये, जावित्री पीला :किग्रा: 1,350 – 1,375 रुपये, मेथी :क्विन्टल: 7,500 – 18,500 रुपये, मखाना :किग्रा: 650 – 800 रुपये।

जायफल 590 – 600 रुपये, पोस्तादाना (तुर्की) 440 रुपये, पोस्तादाना (चीन) 420 रुपये (किग्रा), लाल मिर्च :क्विन्टल: 5,500 – 13,500 रुपये, केसर ईरानी :प्रति ग्राम 80 – 90 रुपये (प्रति ग्राम), केसर कश्मीरी :प्रतिग्राम: 95 – 105 रुपये (प्रति ग्राम), सौंफ :क्विन्टल: 10,000 – 18,500 रुपये, हल्दी :क्विन्टल: 7,600 – 10,500 रुपये।

  इमली :क्विन्टल: 4,000 – 4,800 रुपये, इमली बिना बीज के :क्विन्टल: 8,500 – 11,000 रुपये, चाय :किग्रा: 90 – 290 रुपये, तरबूज गरी :किग्रा: 140 – 150 रुपये, जीरा नया सामान्य :क्विन्टल: 19,700 – 19,900 रुपये, जीरा नया बेहतरीन गुणवत्ता :क्विन्टल: 22,400 – 22,900 रुपये।