नई दिल्ली । बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय से बनाने वाले नये बैंक का संचालन एक अप्रैल 2019 से शुरू कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
जानकारी के मुताबिक, अभी तीनों बैंक विलय प्रक्रिया को निपटाएंगे और नये वित्त वर्ष से काम करना शुरू कर देंगे।
इस महीने बैंकों के निदेशक मंडलों की बैठक होने वाली है जिसमें एकीकरण की योजना बनाई जाएगी। साथ ही इस बैठक में शेयर अदला-बदली अनुपात और प्रवर्तकों की ओर से पूंजी की आवश्यकता समेत विभिन्न ब्योरे तय किए जाएंगे।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को तीन बैंकों के विलय की घोषणा की थी। इन तीनों बैंकों को मिलाकर जो बैंक बनेगा, उसका आकार 14.82 लाख करोड़ रुपये का होगा और वह एसबीआइ और पीएनबी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
खबरों के अनुसार जेटली अगले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। 25 सितंबर को होने वाली इस बैठक में फंसे कर्ज (एनपीए) में कमी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि पिछले साल सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया था।
यह पहला मौका है, जब तीन बैंकों के एकीकरण की पहल सरकार ने की है। इससे पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और उसके पांच सहयोगी बैंकों का विलय तथा एसबीआइ द्वारा भारतीय महिला बैंक का अधिग्रहण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि देश में कुल 21 सरकारी बैंक हैं, जिनकी अधिकांश हिस्सेदारी सरकार के पास है। इन तीन बैंकों के विलय के बाद देश में 19 सरकारी बैंक रह जाएंगे।