मुनाफा वसूली के बीच 30 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

0
833

मुंबई। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 30712.35 का स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9505 का उच्चतम का स्तर छुआ है। लेकिन, सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 30,464.92 के स्तर पर और निफ्टी सपाट होकर 9427 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.60 फीसद और स्मॉलकैप 0.77 फीसद की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। ऑटो में चौथाई, फाइनेंशियल सर्विस और मेटल में 0.13 फीसद, आईटी सेक्टर में 0.85 फीसद की गिरावट हुई है। वहीं, रियल्टी सेक्टर में 0.08 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।

निफ्टी के 32 शेयर लाल निशान में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, येस बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआईएन और हिंदुस्तान यूनिलिवर के सेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट एशियनपेंट, बीपीसीएल, आईशर मोटर्स, हिंडाल्को और टीसीएस के शेयर्स में हुई है।

रुपया हुआ मजबूत

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। एप अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 64.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 69 पैसे की कमजोरी के साथ 64.84 के स्तर पर बंद हुआ था।