फिल्म अदाकारा अदा शर्मा ने जब बेची सब्जी

0
1333

सोचिए ज़रा आप सब्जी खरीदने पहुंचे हों और सब्जी बेचने वाले की शक्ल किसी सिलेब्रिटी से हूबहू मिल रही हो। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा पिछले दिनों, जब फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस अदा शर्मा सब्जी बेचती हुई नज़र आईं। आगे जानिए, पूरा माजरा क्या है।

क्यों इतनी सेक्सी ऐक्ट्रेस ऐसे अंदाज में दिखीं। दरअसल अदा शर्मा किसी हॉलिवुड फिल्म के लिए लुक टेस्ट दे रही थीं, इसलिए उन्हें सब्जी बेचते हुए देखा गया। बता दें कि अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। बिखरे बालों, सिंपल साड़ी, ग्रीन ब्लाउज़ में दिख रही थीं अदा।

उनका यह मेकओवर ऐसा था कि उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल था। सब्जी तौलती हुईं अदा शर्मा काफी टैन दिख रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को अपनी फिल्म के लिए एक इंडियन की तलाश थी, जो सब्जी वाली की भूमिका में फिट बैठे।अक्सर ही वह अपनी बोल्ड और गॉरजस तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। अदा ‘1920’, ‘फिर’, ‘हंसी तो फंसी’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।