नई रॉयल एनफील्ड अब ट्विन-सिलिंडर पावर्ड 750 सीसी में, भारत में अगले वर्ष होगी लॉन्च

964

चेन्नई । बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ट्विन-सिलिंडर पावर्ड 750 सीसी की बाइक ला रहा है। यह बाइक चेन्नई के पास कहीं देखी गई है। यह दिखने में पूरी तरह कॉन्टीनेंटल जीटी जैसी है। इसमें इंजन तक फ्यूल इंजेक्टर्स के जरिए पहुंचता है।

मैट ब्लैक कलर में लीक हुई इस बाइक की तस्वीर पर जाएं तो इसमें कॉन्टीनेंटल जीटी से कहीं ज्यादा आरामदायक सीटिंग दिखाई देती है। स्विचगियर पहले की रॉयल एनफील्ड्स जैसे ही हैं लेकिन आगे गैस चार्ज्ड शॉक ऐब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो ऑफरोडिंग कंफर्ट को कई गुना बढ़ा देंगे। साथ ही इसमें होगा ट्विन चैनल एबीएस, जिसमें फ्रंट 120 व रियर 160 सेक्शन से लैस होगा।

प्रॉपर रेट्रो लुक के साथ इसके रियर टेल लैम्प बाइक के लुक को और बढ़ा देते हैं।यह भी उम्मीद जताई गई है कि नई रॉयल एनफील्ड बाइक को कंपनी 2017 EICMA में शोकेस करेगी। साथ ही इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीदें 2018 ऑटो एक्सपो से लगाई जा रही हैं। कीमत का अंदाजा 3.5-4 लाख रुपये के बीच लगाया गया है।