मुंबई। सैमसंग ने आखिरकार बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप फैबलेट सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Note 9 से इसी महीने 9 अगस्त को न्यू यॉर्क में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में पर्दा उठाया गया था। गैलेक्सी नोट 9 के लिए Samsung ने देश में पहले ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें पहले से ज्यादा बेहतर S पेन है। फोन आईपी-68 रेटिंग के साथ आता है।
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत और ऑफर्स
फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 67,900 रुपये और 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्मार्टफोन स्टोरेज वेरियंट की स्मार्टफोन कीमत 84,900 रुपये है। दोनों वेरियंट्स को 24 अगस्त से मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मेटैलिक कॉपर कलर वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले समय में लैवेंडर पर्पल कलर वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा।
एक्सचेंज ऑफर: एचडीएफसी क्रेडिट कार्डधारकों को फोन की खरीद पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही जिन ग्राहकों ने फोन को प्री-बुक किया है वे 22,900 रुपये वाली गियर स्पोर्ट को सिर्फ 4,999 रुपये में खरीद पाएंगे। सैमसंग शॉप से फोन खरीदने पर 6,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।
ऐमज़ॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट फोन पर एक जैसे फायदे दे रही हैं। इसके अलावा फोन को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से भी 7,999 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी 2,999 रुपये प्रति महीने की किश्त पर 24 महीनों के लिए इंस्टॉलमेंट ऑफर दे रही है। ग्राहकों को एयरटेल बंडल प्लान भी प्लान मिलेगा।
Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440×2960 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। भारत आने वाले हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
इसके अलावा 8 जीबी रैम और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यानी ग्राहक अगर 512 जीबी वाला नोट 9 खरीदते हैं तो उनके पास 1 टीबी तक स्टोरेज पाने का विकल्प मिलेगा। गैलेक्सी नोट 9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स स्किन दी गई है।
कैमरा :कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं।
सेंसर: पहला सेंसर अपर्चर एफ/1.5 और अपर्चर एफ/2.4 के वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है जबकि सेकंडरी टेलीफोटो सेंसर का अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कैमरे में सुपर स्लो मोशन फीचर का मजा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नोट 9 में ग्राहकों को इंटेलिजेंट DSLR जैसे कैमरे का मजा मिलेगा।
4000 एमएएच की बैटरी : सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बैटरी वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
स्मार्टफोन में जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर, आइरिस सेंसर और प्रेशर सेंसर दिए गए हैं। फोन में रियर पर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। नोट 9 का वज़न 201 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 161.9×76.4×8.8 मिलीमीटर है।
S पेन पहले से बेहतर : फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सैमसंग का कहना है कि नया S पेन 40 सेकंड्स में चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 8 में इनबिल्ट डेक्स सपॉर्ट है। नया नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।