वनस्पति तेलों के बेस इंपोर्ट प्राइस में बदलाव, सोया तेल का प्राइस 13 डॉलर बढ़ा

    0
    753

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पाम ऑयल और सोयाबीन ऑयल के बेस इंपोर्ट प्राइस में बदलाव किया है, केंद्रीय वित्तमंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछएक वनस्पति तेलों के इंपोर्ट टैरिफ प्राइस में हल्की बढ़ोतरी हुई है तो ज्यादातर का टेरिफ  शुल्क घटा है। क्रूड पाम ऑयल का बेस इंपोर्ट प्राइस 9 डॉलर बढ़कर 711 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया गया है।

    आरबीडी पाम ऑयल का बेस इंपोर्ट प्राइस घटकर 721 डॉलर और अन्य पाम ऑयल का बेस इंपोर्ट प्राइस बढ़कर 716 डॉलर प्रति टन किया गया है। पामोलीन ऑयल की बात करें तो क्रूड पामोलीन ऑयल का बेस इंपोर्ट प्राइस 725 डॉलर, आरबीडी पामोलीन का 728 डॉलर, और अन्य पामोलीन का 727 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया गया है। क्रूड सोयाबीन तेल का बेस इंपोर्ट प्राइस 13 डॉलर बढ़कर 793 डॉलर हो गया है।