निसान टेरा: टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडीवर को देगी चुनौती

1225

नई दिल्ली। निसान इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते एसयूवी मार्केट पर फोकस रखे हुए है। कंपनी भारत में नई लग्जरी एसयूवी लाने वाली है जो कि Toyota Fortuner और Ford Endeavour से मुकाबला करेगी। यह नई एसयूवी Nissan Terra हो सकती है। इस एसयूवी को भारत में लॉन्च करने से पहले इंटरनैशनल मॉडल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

Nissan Terra को अभी दक्षिण पूर्वी एशियन बाजारों में बेचा जाता है। भारतीय वर्जन इससे अलग होने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मॉडल 7 सीटर है। इसमें 2.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है जो कि 188 Bhp का पीक पावर और 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आॅटोमैटिक गियरबॉक्स यूनिट से लैस किया गया है।

भारत में निसान टेरा एसयूवी को सीकेडी यानी कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर लाया जा सकता है। जहां तक इसकी कीमत का सवाल है तो इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। निसान भारत में इससे पहले लग्जरी एसयूवी बेच चुकी है जिसका नाम X-Trail था।