नई दिल्ली। लगातार चार ट्रेडिंग सेशन में नए रिकॉर्ड बनाने के बाद शुक्रवार घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कमजोर ग्लोबल संकेतों औऱ मेटल, फार्मा व PSU बैंक शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ 37,869 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 41 अंक लुढ़ककर 11,430 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट एचडीएफसी, HDFC बैंक, RIL, सन फार्मा, एलएंडटी और टाटा मोटर्स में कमजोरी से बाजार पर दबाव दिखा। बीएसई पर 1650 से ज्यादा शेयरों में गिरावट रही।
एसबीआई का शेयर 4% गिरकर बंद
जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद एसबीआई के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर एसबीआई का शेयर 7.60 फीसदी टूटकर 301.10 रुपए के भाव पर आ गया। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 3.79 फीसदी गिरकर 304.45 रुपए पर बंद हुआ।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी टूटकर 16297.96 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.52 फीसदी गिरा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी लुढ़का।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक, यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, भारती एय़रटेल 0.16 से 1.41 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एसबीआई, सन फार्मा, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, मारुति 3.79 से 0.06 फीसदी तक गिरे हैं।
PSU बैंक, मेटल इंडेक्स गिरे, रियल्टी-ऑटो में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी टूटकर 28,218.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में तेजी दिख रही है।
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एनर्जी और फाइनेंशियल शेयरों की कमजोरी एप्पल औऱ अमेजन की बढ़त पर भारी पड़ गई। डाओ जोंस 75 अंक गिरकर 25,509 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,854 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,892 के स्तर पर बंद हुआ।
SBI को Q1 में 4,876 करोड़ का घाटा
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को लगातार तीसरी तिमाही में घाटा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में SBI को एसबीआई को 4,876 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल समान तिमाही में एसबीआई को 2,005.53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। 30 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में SBI को 7,718.17 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं सालाना आधार एसबीआई का प्रोविजन दोगुना बढ़कर 19,228 करोड़ रुपए हुआ।
हिंडाल्को का मुनाफा 42.8% बढ़ा
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में हिंडाल्को का स्टैंडअलोन मुनाफा 42.8 फीसदी बढ़कर 413.5 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल समान अवधि में हिंडाल्को का स्टैंडअलोन मुनाफा 289.5 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पहली तिमाही में कंपनी की आय 8.4 फीसदी बढ़कर 10,593 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही कंपनी की आय 9,775 करोड़ रुपए रही थी।