कोटा। शहर में स्मार्ट मीटर पर रोक, लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाने और आवासीय भूखण्डों पर बने पांच से अधिक कमरों पर जो व्यवसायिक दर से विद्युत शुल्क वसूलने पर अगर तुरंत प्रभाव से रोक नहीं लगी तो 10 अगस्त को KEDL के खिलाफ कोटा बन्द किया जायेगा। यह निर्णय मंगलवार को कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी आर.जे. गुप्ता द्वारा महासंघ की मांगों पर गोल-मोल जवाब से आहत होकर आम जनता के हित में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि 48 घंटों में नये स्मार्ट मीटर लगाने पर तुरंत रोक लगाई जाये एवं लगे हुये स्मार्ट मीटरों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। साथ ही कोटा शहर में आवासीय भूखण्डों पर बने आवासों पर जो व्यवसायिक दर से विद्युत शुल्क लिया जा रहा है, उसे तुरंत प्रभाव से बन्द किया जाये। आवासीय श्रेणी में ही विद्युत शुल्क वसूला जाये।
जैन और माहेश्वरी ने बताया कि सरकार के चैयरमेन द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया की स्थगित किया गया है। साथ आवासीय भूखण्डों पर लिये जा रहे व्यवसायिक शुल्क से विद्युत शुल्क को भी स्थागित किया गया है। जबकि कोटा व्यापार महासंघ की मांग थी कि इनको पूर्णतयाः रद्द किया जाये। अगर इन सब मांगों को माना गया तो 48 घंटे बाद 10 अगस्त को कोटा व्यापार महासंघ द्वारा कोटा बन्द किया जायेगा ।
इन्होंने किया बंद का समर्थन
कोटा बन्द के निर्णय को कोटा स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता, लोहा व्यापार संघ के संरक्षक सुभाष अग्रवाल, दलाल एसोसिएशन के अध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, पब्लिक केरियर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सत्यभान सिंह, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविन्दर सिंह सचिव राजीव पाटनी, महावीर नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल नन्दवाना, कोटा बिल्डिंग मेटेरियल व्यापार संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कोटा टाईल्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मंत्री, श्री सर्राफा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चेतन जैन, अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, सचिव गौरव सोनी।
कोटा ट्रेक्टर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीया, सचिव नरेन्द्र चौहान, तलवण्डी व्यापार संघ आजाद मार्केट के अध्यक्ष मुकेश भटनागर, कोटा ऑटो मोबाईल स्पेयर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन के सचिव विकास शर्मा, न्यू क्लॉथ मार्केट के व्यापार संघ के सचिव राजेन्द्र जैन, भीममण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चावला, सचिव अनिल जैन, छावनी व्यापार संठन के पूर्व अध्यक्ष गुरूमत सिंह टांक।
चम्बल होस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा सचिव मनीष समदानी, बून्दी रोड़ रियल स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरली नुवाल, नयापुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष डॉ. डी.के. शर्मा, सचिव ज्ञान चन्द जैन, इन्द्रा विहार होस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लड्डा, महावीर नगर होस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशन गुप्ता, शोपिंग सेन्टर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश यंगब्लड, गुमानपुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल।
शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष घीसा सिंह चौहान, विज्ञान नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष रमा शंकर सोनी, बजाज खाना दुकानदार संघ के अध्यक्ष मनोहर गोठे वाला सचिव राघवेन्द्र बिहारी शर्मा, पुरानी धानमण्डी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, अग्रसेन बाजार संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कांकरिया।
जे.पी. मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष सतीश गांधी, सचिव अनिल दीपचन्दानी, खादी ग्राम उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, लाड़पुरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष रूप किशोर गुप्ता आदि के अलावा कईं संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कोटा व्यापार महासंघ के निर्णय पर अपनी पूर्ण सहमति देते हुए 10 तारीख के कोटा बन्द केआह्वान को पूर्ण समर्थन दिया।