एनसीडेक्स पर धनिया, ग्वार और जीरा वायदा तेज

0
1572

कोटा। एनसीडेक्स पर वायदा में तेजी से भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। गेहूं 25 रुपये और उड़द 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। कमजोर उठाव से धान 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा।  एनसीडेक्स पर अगस्त का धनिया वायदा 73 रुपये तेज होकर 5170, सितम्बर वायदा भी इतना ही बढ़कर 5236, अक्टूबर 91 रुपये उछल कर 5625 और नवम्बर वायदा 55 रुपये सुधर कर 5700 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ।

सूत्रों का कहना है धनिया का भावों में अब आने वाले दिनों में भी तेजी का संकेत मिल रहा है। वर्तमान में एनसीडेक्स 50 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रहा है। अगले एक डेढ़ महीने में भाव 60 से 70 रुपये किलो के आसपास आने की उम्मीद है। 

ग्वार गम और ग्वार सीड में भी अक्टूबर वायदा 1.5 से 2.5 % तेज रहा। ग्वार गम 220 रुपये उछल कर 9440 रुपये और ग्वार सीड 64.50 रुपये बढ़कर 4338 रूपये क्विंटल पर बंद हुआ। जीरे में 4% तेजी का सर्किट लगने से रह गया। बाद में 3%तेजी के साथ 204.80 रुपये प्रति किलोग्राम बंद हुआ। मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1755 से 1885 लोकवान 1750 से 2000 पीडी नया 1650 से 2000 गेहूं टुकडी 1800 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2200 से 2401 पूसा 1 2000 से 2500 पूसा 4 (1121) 2700 से 3100 धान (1509) 2000 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3431 सरसो 3500 से 3860 अलसी 3400 से 4101 तिल्ली 7000 से 8800 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 3100 मैथी नई 2500 से 3550 कलौजी 6000 से 8000 धनिया बादामी 3400 से 4500 ईगल 4000 से 4700 रंगदार 4500 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3500 से 4950 उडद 2000 से 3750 चना 3500 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल।  चना काबुली 4500 से 6000 चना पेपसी 3300 से 4050 चना मौसमी 3000 से 4000 मसूर 3000 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

ग्वार 2500 से 3800 मक्का 1000 से 1470 जौ 1200 से 1450 ज्वार 1300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।  लहसुन 350 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहा । माल की कुल आवक 15 हजार बोरी की रही ।