नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में निवेशकों को कुछ मिनटों के कारोबार में ही करोड़ों का फायदा हो गया है। दरअसल, जून तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहने से सोमवार के कारोबार में RIL के शेयर 2.50 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई, जिससे 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया। शेयर में बढ़त से निवेशकों ने कुछ ही मिनटों 18,000 करोड़ रुपए कमा लिए। जून तिमाही में RIL को 9485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
RIL का मुनाफा 4.5% बढ़ा
पहली तिमाही में RIL का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले फाइनेंशियल की समान तिमाही में आरआईएल को 9079 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, इस दौरान टेलिकॉम वर्टिकल Jio का मुनाफा 612 करोड़ रुपए हो गया है।
– आरआईएल का जीआरएम तिमाही आधार पर घटकर 10.50 डॉलर प्रति बैरल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में यह 11 डॉलर प्रति बैरल और तीसरी तिमाही में 11.60 डॉलर प्रति बैरल, दूसरी तिमाही में 12 डॉलर प्रति बैरल था।
– कंपनी का एबिटडा मार्जिन 16 फीसदी रहा है।
– फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में आरआईएल की आय 90537 करोड़ से बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
– पहली तिमाही के दौरान रिटेल की आय 2.2 गुना बढ़कर 25890 करोड़ रुपए हो गई है।
– इस दौरान पेटकैम की आय 58 फीसदी बढ़ी है।
– पेटकैम की एबिट में 94.9 फीसदी बढ़त रही है।
लगातार बढ़ रहा है जियो का मुनाफा
रिलायंस जियो को फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में जियो को 510 करोड़ और तीसरी तिमाही में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जियो का एबटिडा मार्जिन 38.8 फीसदी रहा है जो वैल्यू में 3147 करोड़ रुपए है। वहीं, जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 134.5 रुपए हो गया है। Jio के अब तक 19 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं।
52 हफ्ते के नए हाई पर शेयर
अच्छे नतीजे से सोमवार को RIL की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई पर शेयर 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1,136 रुपए खुला। फिर कुछ ही मिनटों में शेयर में 2.5 फीसदी का उछाल आया और शेयर बढ़कर 1,157.55 रुपए पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई रहा।
निवेशकों ने कमाए 18 हजार करोड़
मुकेश अंबानी की कंपनी RIL में निवेशकों को कुछ मिनटों के कारोबार में 18 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ। शुक्रवार के बंद भाव पर RIL का मार्केट वैल्युएशन 7,15,803.39 करोड़ रुपए था, जो आज के हाई शेयर प्राइस पर बढ़कर 7,33,514.71 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह कंपनी के वैल्युएशन में 17,711.32 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई।