पर्यावरण की कहानी , डाक टिकटों की जुबानी रहा  विशेष आर्कषण

0
809
एसआर पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में भाग लेते बच्चे

एसआर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का तीसरा दिन 

कोटा। एस.आर. पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन में विशेष आर्कषण पर्यावरण की कहानी डाक टिकटों की जुबानी रहा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं एस.आर. पब्लिक स्कूल द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए डाक टिकटों के माध्यम से प्रदर्शिनी आयोजित की गई जिसका उद्घाटन विजय कुमार ने किया।

समिति के सदस्य राजेन्द्र जैन, डॉ बजरंग लाल, हुकुम चंद जैन एवं विद्यालय के चैयरमैन आनंद राठी जी ने पौधे रोपित किए गए एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्ष्ण की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से समर कैंप में आए बच्चों ने भी पौधे रोपे। प्रदर्शिनी से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा एवं पौधे लगाने का संकल्प लिया।

खास बात यह है कि इस अवसर पर डाक टिकिट के साथ साथ राजा महाराजाओं के समय से लेकर आधुनिक समय तक के सिक्कों एवं नोटों की प्रदर्शिनी लगाई गई। साथ ही स्वयं के डाक टिकिट बनवाने का सुअवसर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या सीमा शर्मा ने सभी आगंतुको का स्वागत व आभार व्यक्त किया।