नई दिल्ली । बुधवार के कारोबार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज दिल्ली सराफा बाजार में सोना 210 रुपये बढ़कर 31,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से तेज खरीदारी को माना जा रहा है।
हालांकि चांदी दबाव में दिखी और 40,000 के स्तर के नीचे चली गई। आज चांदी 390 रुपये टूटकर 39,910 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। व्यापारियों का मानना है कि सोने के दामों ने वैश्विक बाजारों में एक हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद इसकी खरीद के प्रति सेंटिमेंट को बढ़ा दिया गया।
इसके पहले पिछले सत्र में सोने ने सात महीना का निम्नतम स्तर छू लिया था क्योंकि अमेरिकी डॉलर ने पीली धातु की मांग को लगभग रोक सा दिया था। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 फीसद की तेजी के साथ 1.256.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था।
इसके अलावा रिटेलर्स की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी सोने की ऊपरी कीमतों को समर्थन दिया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 210 रुपये उछलकर क्रमश: 31,570 रुपये और 31,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।
कोटा सर्राफा
चांदी 40100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36630 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36800 रुपये प्रति तोला।