नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर किसी बड़े सेंटीमेंट न होने और कमजोर ग्लोबल संकेतों से स्टॉक मार्केट की शुरूआत दायरे में हुई। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 16 अंक मजबूत होकर 35394 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 7 अंक मजबूत होकर 10707 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान फार्मा शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं, मेटल और बैंक शेयरों में गिरावट है। इसके पहले मंगलवार को सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 35378 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 43 अंक मजबूती के साथ 10700 का स्तर बनाए रखने में कामयाब हुआ।
बुधवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी, क्रूड की कीमतों में तेजी और घरेलू स्तर पर भी किसी बड़ें संकेत के न होने से के चलते निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में भी दबाव दिख रहा है, वहीं, स्मालकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त दिख रही है। एशिया के सभी प्रमुख बाजारों में गिरावट दिख रही हे। मंगलवार को डाऊ जोंस और नैसडैक भी कमजेारी के साथ बंद हुए थे।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, एचडीएफसी, आरआईएल, ऑरकॉम, देना बैंक, रिलायंस नवल, पीएपबी हाउसिंग फाइनेंस और अतुल लिमिटेड में 3.37 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, हिंडाल्कों, वेदांता लिमिटेड, एयरटेल, ग्रैसिम, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, वकरांगी, क्वालिटी और फोर्टिस के शेयरों में 12 फीसदी तक गिरावट है।
मेटल में तेज गिरावट, फार्मा में तेजी
कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.20 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की तेजी है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.76 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.20 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.21 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.67 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.38 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.37 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.30 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
रुपया 6 पैसे मजबूत होकर खुला
बुधवार को रुपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 68.52 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। एक्सपोर्टर्स, बैंकों के अलावा आरबीआई द्वारा डॉलर की फ्रेश सेलिंग के चलते रुपए में रिकवरी दिखी है। इसके पहले मंगलवार को भी रुपया अपनी ओपनिंग से 32 पैसे मजबूती के साथ 68.58 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, प्रीवियस क्लोजिंग से इसमें 22 पैसे की मजबूती आई थी।