सेंसेक्स 16 अंक मजबूत, निफ्टी 10650 के ऊपर खुला

0
743

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई। दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी और रुपए में गिरावट बढ़ने निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 16 अंक मजबूती के साथ 35279 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंक कमजोरी के साथ 10654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी पर आईटी और ऑटो इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट है। बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। सोमवार को सेंसेक्स 159 अंक कमजोर होकर 35264 के स्तर पर और निफ्टी 57 अंक टूटकर 10657 के स्तर पर बंद हुआ था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान एसबहआई, इंफोसिस, इंफ्राटेल, एनटीपीसी, विप्रो, लिंडे इंडिया लिमिटेड, आरटीएन पावर, बजाजा हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के शेयरों में 5.30 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, वकरांगी, डीबीएल, अवंतिफीड्स, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, गेल, ग्रैसिम, क्वालिटी और आईडीबीआई के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट दिख रही है।

मेटल, बैंक शेयरों में तेज गिरावट
कारोबार के दौरान मेटल और बैंक शेयरों में ज्यादा गिरावट है। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में 1.22 फीसदी की गिरावट है। वहीं, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.45 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.32 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.22 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.80 फीसदी गिरावट है। ऑटो इंडेक्स में 0.11 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.18 फीसदी की तेजी है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 54 अंकों और स्मालकैप इंडेक्स में 44 अंकों की गिरावट है।

रुपया 10 पैसे कमजोर होकर खुला
कमजोर ग्लोबल संकेतों और मैक्रो-इकोनॉमिक चिंताओं की वजह से रुपए में गिरावट बढ़ गई है। मंगलवार को रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 68.90 प्रति डॉलर पर खुला, जो रुपए की सबसे कमजोर ओपनिंग है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपया आज फिर 69 प्रति डॉलर का स्तर पार कर अपना रिकॉर्ड लो बना सकता है।

इसके पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 5 साल के लो लेवल 68.80 के स्तर पर क्लोज हुआ। इसके पहले, 28 अगस्त 2013 को रुपया इस लेवल पर दिखा था।