कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को आवक की कमी से धान 50 रुपये, तिल्ली 200 रुपये और उड़द 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। कमजोर उठाव से मूंग 100 रुपये और चना 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। वायदा बाजार में दिन भर घटा -बढ़ी के बीच रामगंज मंडी में धनिया 100 रुपये उछल गया। एनसीडेक्स पर जुलाई वायदा 33 रुपये गिरकर 4555 और अगस्त वायदा 20 रुपये टूटकर 4636 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
गेहूं मिल 1650 से 1741 लोकवान नया 1650 से 1800 पीडी नया 1650 से 1800 गेहूं टुकडी 1600 से 1850 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2600 पूसा 1 2500 से 2771 पूसा 4 (1121) 2700 से 3451 धान (1509) 2000 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 2400 से 3451 सोयाबीन बीज क्वालिटी 3400 से 4161 सरसो 3300 से 3621अलसी 3400 से 3621 तिल्ली 5000 से 8600 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 2700 मैथी नई 2500 से 3350 कलौजी 6000 से 7500 धनिया बादामी नया 3400 से 4150 ईगल 3800 से 4400 रंगदार 4500 से 6150 धनिया पुराना 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंग 3300 से 4800 उडद 2000 से 3400 चना 3000 से 3350 चना काबुली 3500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। चना पेपसी 3300 से 3400 चना मौसमी 3000 से 3400 मसूर 3000 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3200 मक्का 1000 से 1250 जौ 1200 से 1400 ज्वार 1300 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 250 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन की आवक 9000 कट्टे की रही । माल की कुल आवक 20 हजार बोरी की रही ।