अगर आप होंडा की नई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही समय है। होंडा इंडिया दे रहा है 15,000 से लेकर 1.50 लाख तक का कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और अमेज और एकॉर्ड को छोड़कर सारे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो पर कार्पोरेट डिस्काउंट। ये ऑफर्स बीते साल के बिना बिके हुए स्टॉक और MY2018 मॉडल्स पर हैं और जून 2018 तक वैलिड रहेंगे। यहां देखें किस पर कितना डिस्काउंट…
होंडा ब्रायो (Honda Brio)
मोटर इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर (MISP) के अंतर्गत MY2018 वर्जन्स का 1 रुपये में इंश्योरेंस और MY2017 हैचबैक्स पर 23,000 रुपये का फायदा। बाकी सभी वाहनों पर कार्पोरेट ऑफर्स भी हैं जिनको डीलरशिप्स से कन्फर्म किया जा सकता है।
होंडा जैज़ (Honda Jazz)
जैज़ पेट्रोल (V Privilege को छोड़कर) : MY2018 मॉडल्स पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और MY2017 मॉडल्स पर 46,000 रुपये का कैश डिस्काउंट। जैज़ डीजल (SV, V को छोड़कर): MY2018 कारों पर 30,000 रुपये तक कैश की छूट और MY2017 मॉडल्स पर 63,000 रुपये तक का फायदा।
जैज़ डीजल SV, V: MY2018 वर्जन्स पर 75,000 रुपये का कैश डिसकाउंट और MY2017 पर 1.08 लाख का कैश डिस्काउंट। कैश डिस्काउंट के अलावा 1 रुपये में इश्योरेंस भी किया जाएगा।
होंडा BR-V (Honda BR-V)
अगर आप BR-V वैरियंट लेना चाहते हैं तो MY2018 वर्जन्स पर आपको मिलेगा 60,000 तक का डिस्काउंट और बीते साल के अनसोल्ड स्टॉक पर 72,000 तक का फायदा।
होंडा सिटी (Honda City)
सिटी पेट्रोल (V MT को छोड़कर): MY2018 मॉडल्स का 1 रुपये में इंश्योरेंस (32,000 रुपये कीमत) और MY2017 मॉडल्स पर 44,000 तक का फायदा।सिटी पेट्रोल V MT: MY2018 का 1 रुपये में इंश्योरेंस वहीं MY2017 पर 44,000 तक का फायदा।
सिटी ZX एनिवर्सरी एडिशन (पेट्रोल और डीजल)
सिटी ZX एनिवर्सरी एडिशन (पेट्रोल और डीजल): MY2018 मॉडल्स का आधे दामों में इंश्योरेंस और MY2017 की खरीद पर 28,000 रुपये तक का फायदा।
होंडा WR-V (Honda WR-V)
इसमें आपको मिलेगा इंश्योरेंस में 50 फीसदी डिस्काउंट MY2018 मॉडल पर 20,000 तक एक्सचेंज बोनस या 2017 में बनी कारों पर 44,000 रुपये तक का फायदा।
होंडा CR-V (Honda CR-V)
होंडा की प्रीमियम एसयूवी पर सबसे ज्यादा 1,50 लाख का डिस्काउंट है। इस वक्त इसके दो वैरियंट आ रहे हैं 2,0लीटर AT और 2.4 लीटर AT जिनकी कीमत 24.39 लाख और 26.68 लाख (एक्स शोरूम- दिल्ली) है।