नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 72 अंक मजबूत होकर 35516 और निफ्टी 34 अंक मजबूत होकर 10801 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान रियल्टी, IT, फार्मा और पीएसयू बैंकों में तेजी देखी जा रही है। प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 35,443 के स्तर पर और निफ्टी 0.01 फीसदी टूटकर सपाट 10,768 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, यस बैंक और एसबीआई में 1.1 फीसदी से 1.75 फीसदी तक तेजी है। वहीं, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, ओएनजीसी में 1 फीसदी तक गिरावट है।
मिडकैप शेयरों में वकरांगी, अदानी एंटरप्राइजेज, नैटको फार्मा, हैवेल्स इंडिया और रिलायंस पावर में 4.9 फीसदी तक तेजी है। वहीं, अमारा राजा बैटरीज, अशोक लेलैंड, पेट्रोनेट एलएनजी, सन टीवी और ओरेकल फाइनेंशियल में 1.3 फीसदी तक गिरावट है।
निफ्टी पर सभी इंडेक्स हरे निशान में
कारोबार के दौरान निफ्टी पर सभी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स में है। फार्मा इंडेक्स में 1.10 फीसदी, एफएमसीजी में 0.55 फीसदी, निफ्टी बैंक में 0.41 फीसदी, प्राइवेट बेंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी और रियल्टी में 0.37 फीसदी तेजी है।