सेंसेक्स 43 अंक गिरा, निफ्टी 10600 के ऊपर बंद

0
712

नई दिल्ली।  कमजोर ग्लोबल संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इंटली में राजनीति संकट का असर दुनिया भर के बाजारों पर हुआ। घरेलू शेयर बाजार पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला। ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में बिकवाली से सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 34,906 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 9 अंक टूटकर 10,614 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएनतीजी, मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव दिखा।

इसके पहले, सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 34,876 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 10,579 के स्तर पर ओपन हुआ।  ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। इटली में राजनीतिक संकट और अमेरिका-चीन में एक बार फिर ट्रेड वार टेंशन का असर बाजार पर दिखा।

मिडकैप सपाट, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरे : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16052.74 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट रही।

मिडकैप शेयरों में क्रिसिल, आरकॉम, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, श्रीराम सिटी यूनियन, टोरेंट पावर, टाटा ग्लोबल, गृह फाइनेंस, ग्लैस्को, आईआईएफएल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक रिलायंस कैपिटल 2.33 से 13.72 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, अजंता फार्मा, बीईएल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, अल्केम, क्रॉम्पटन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीईएल, डिविस लैब, आईडीएफसी बैंक 4.99 से 2.20 फीसदी तक गिरे।

बैंक निफ्टी बढ़ा, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट : बुधवार के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी बढ़कर 26,327.80 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में 0.24%, एफएमसीजी में 0.02%, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.06% और रियल्टी इंडेक्स में 0.02 फीसदी की कमजोरी रही।किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार में सेंसेक्स पर एमएंडएम, कोल इंडिया, यस बैंक, कोटक बैंक, एचयूएल, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक औऱ टाटा स्टील 0.50 से 3.08 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। जबकि टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, मारुति, ओएनजीसी, विप्रो, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एनटीपीसी, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस में 1.92 से 0.14 फीसदी की गिरावट रही।