डॉ. गरिमा दायमा की शास्त्रीय संगीत संध्या आज

1447

कोटा,। हाड़ौती के बूंदी की बेटी और पुणे की बहू डॉ गरिमा दायमा का शास्त्रीय संगीत बुधवार को कोटा वासियों को सुनने को मिलेगा। डॉ. गरिमा दायमा का कार्यक्रम परम्परा ग्रुप ऑफ ऐटरटेनमेंट के तहत बुधवार सायं 7 बजे लाल बहादुर सीनियर सैकण्डरी स्कूल के महावीर नगर विस्तार के सभागार में होगा।

ग्रुप के डायरेक्टर निषेध सोनी ने बताया कि डॉ गरिमा राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से गोल्ड मेडलिस्ट है और संगीत में पीएचडी है। किराना घराने से संगीत विधा में प्रभात्रे की शिष्या है। पद्मश्री मोईनुद्दीन खां तथा पुणे की आरती ठाकुर कुंडलकर उनके गुरू है।

दाधीच छात्रावास समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा कहते हैं कि गरिमा दाधीच समाज की ही नहीं हाड़ौती की गौरव है जिसने महाराष्ट्र में भी शाष़्त्रीय संगीत का डंका बजाया है।