कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को धनिया के आढ़तियों का पिछले कई दिनों से चल रहा नीलामी का बहिष्कार समाप्त हो गया। प्रॉपर लिवाली निकलने से धनिया 300 रुपये उछल गया।
कारोबारियों का कहना था कि शनिवार को धनिया का ऑक्शन शेड में होने से आढ़तियों ने बोली लगाई। इससे धनिया बादामी 300 रुपये तेज होकर 3900 रुपये और ईगल 4200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। हालाँकि तीन दिन पहले के भाव से तुलना करें तो धनिया 100 रुपये ढीला रहा है। lकोटा मंडी में 2500 और रामगंज मंडी में 5000 बोरी धनिया की आवक हुई। ज्ञातव्य है की आढ़तियों ने शेड में नीलामी नहीं होने से बहिष्कार कर रखा था।
मंडी में इससे पहले प्रॉपर लिवाली नहीं होने से धनिया के दाम काफी नीचे आ गए थे। शुक्रवार को प्रॉपर लेवाल नहीं होने से धनिया 300 रुपये ढीला रहा था, जिससे भाव कम लगने से कुछ किसानों ने मॉल बेचने से मना कर दिया था। एनसीडेक्स पर लगातार मंदी से हालांकि कारोबारियों में घबराहट बनी हुई है, शनिवार होने से एनसीडेक्स पर भी कारोबार बंद रहा।