रॉयल एनफील्ड पेगासस लिमिटेड एडिशन लॉन्च

1261

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 बुलेट नया एडिशन लॉन्च किया है। इसका नाम पेगासस रखा गया है। यह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में ब्रिटिश पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लेजेंडरी RE/WE 125 बाइक से इंस्पायर्ड है। इस बाइक की फ्लाइंग फ्ली के नाम से भी पहचान है।

दुनियाभर में इस बाइक की रॉयल एनफील्ड केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाएगी यानी यह लिमिटेड एडिशन मॉडल होगा। इनमें से 190 यूनिट्स को अकेले ब्रिटेन में बेचा जाएगा। टोयोटा लैंड क्रूजर पर बेस्ड लेक्सस एलएक्स 570 एसयूवी लॉन्च, जानें कीमत

पेगासस की कीमत 4,999 जीबीपी या नी लगभग 4.5 लाख रुपये है और इसकी बुकिंग जुलाई से ओपन हो जाएंगी। भारत में इसकी क्या कीमत होगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। यहां इसकी 250 यूनिट्स बेची जाएंगी।

कंपनी के मुताबिक, पेगासस मॉडल दो रंगों में अवेलेबल होगा। सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन। अभी यह भी कंफर्म नहीं है कि मिलिट्री ओलिव ग्रीन शेड को भारत में कमर्शली बेचने की परमिशन मिलेगी या नहीं। इन सभी Classic 500 Pegasus एडिशन बुलेट में यूनीक सीरियल नंबर दिया जाएगा जो कि फ्यूल टैंक पर होगा।

Royal Enfield Classic 500 Pegasus लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में 499 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक का कर्ब वेट 194 किलोग्राम है। सभी मॉडल्स पर ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, लेदर स्ट्रैप, काले साइलेंसर्स, रिम्स, किकस्टार्ट लिवर, पेडल्स दिखेंगे।