नई दिल्ली। बाजार में लगातार 5 ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। हैवीवेट शेयरों डॉ रेड्डीज (6.30%), एसबीआई (3.69%), मारुति (1.56%) और इंफोसिस (0.93%) में बढ़ोतरी से मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए।
सेंसेक्स 35 अंक बढ़कर 34,651 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,537 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक में गिरावट रही। हालांकि मेटल, मीडिया, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर
कमजोरी के बाद मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर 15738.11 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी की तेजी रही।
मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी यूनियन, आरकॉम, बजाज होल्डिंग, अशोक लेलैंड, एंडुरेंस, हैवेल्स, वॉकहार्ट फार्मा, ग्लैस्को, एबीएफआरएल, वर्लपूल, बर्जर पेंट्स, यूबीएल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, एमएफएसएल, बायोकॉन, गोदरेज एग्रोवेट, आईडीएफसी बैंक, ग्लेनमार्क, टाटा ग्लोबल, पेज इंडस्ट्रीज 1.95 से 7.54 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, पीएनबी हाउसिंग, अडानी पावर, रिलायंस नवल, रैमको सीमेंट, भारत फोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल, एयू बैंक, राजेश एक्सपोर्ट अल्केम 4.90 से 1.43 फीसदी तक गिरे।
PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी, FMCG 0.28 फीसदी गिरा
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में दर्ज की गई। इंडेक्स 3.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी चढ़कर 25,777.70 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 1.68%, मीडिया इंडेक्स में 1.75%, मेटल इंडेक्स में 1.77%, फार्मा इंडेक्स में 1.70% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.23% की तेजी आई।इसके उलट, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.28 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
मंगलवार के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में डॉ रेड्डीज, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एसबीआई, कोल इंडिया, सन फार्मा, मारुति, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प 0.41 से 6.30 फीसदी तक बढ़े। वहीं टीसीएस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 से 0.54 फीसदी तक गिरे।
DII रहे खरीददार, FII की बिकवाली जारी
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1190.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) की बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफआईआई ने 496.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ऊषा मार्टिन का शेयर 14 फीसदी बढ़ा
कोलकाता की स्टील वायर एंड केबल मेकर कंपनी ऊषा मार्टिन के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 14.12 फीसदी बढ़कर 25.05 रुपए के भाव पर पहुंच गया। स्टॉक में ये तेजी चौथे क्वार्टर में प्रॉफिट दर्ज करने की वजह से आई है।