नई दिल्ली। लगातार पाचवें दिन घरेलू शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी। क्रूड में तेजी से इकोनॉमिक ग्रोथ में रुकावट के साथ कंपनियों के प्रॉफिट पर असर पड़ने की संभावना से बाजार पर दबाव दिखा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232 अंक टूटकर 34,616 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 80 अंक की गिरावट के साथ 10,517 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त रही। निफ्टी50 में शामिल 33 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले, सेंसेक्स 25 अंक की उछाल के साथ 34,873 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 20 अंक बढ़कर 10,617 के स्तर पर ओपन हुआ।
बाजार खुलने के एक मिनट बाद सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी आई। लेकिन अगले कुछ मिनटों में ही बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी। इससे निफ्टी 10600 के नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 34973.95 का हाई, जबकि 34758.84 का लो बनाया। वहीं निफ्टी 10,567.10 के स्तर तक फिसला।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिख रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.31 फीसदी लुढ़का है।
मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैट्रीज, वक्रांगी, अशोक लेलैंड, अपोलो हॉस्पिटल, क्रॉम्पटन, अजंता फार्मा, एंडुरेंस, फ्चूयर रिटेल, बीईएल, गोदरेज एग्रोवेट, बजाज होल्डिंग, एनबीसीसी, हैवेल्स, डिविस लैब्स, पेट्रोनेट 5.59 से 1.12 तक गिरे। वहीं आरकॉम, बैंक ऑफ इंडिया, एयू बैंक, एलटीआई, कैनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, रिलायंस इंफ्रा, यूनियन बैंक, आर पावर, रिलायंस कैपिटल, नैटको फार्मा 1.01 से 4.23 फीसदी बढ़े हैं।
किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
कारोबार के दौरान टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक 0.28 से 2.30 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि सन फार्मा, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, आईटीसी, विप्रो, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स औऱ इंफोसिस 2.09 से 0.33 फीसदी तक गिरे।
DII रहे खरीददारी, FII ने की बिकवाली
शुक्रवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 149.58 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 166.15 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
बैंक, आईटी इंडेक्स में तेजी, रियल्टी-फार्मा टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंक, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में तेजी के कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.61 फीसदी बढ़कर 26,032.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी इंडेक्स में 0.51%, मेटल इंडेक्स में 0.39% और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.84% की तेजी आई है।
दूसरी ओर ऑटो इंडेक्स 1.22%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.07%, मीडिय इंडेक्स 0.53%, फार्मा इंडेक्स 0.92% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.89% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार में नरमी से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेकस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,622.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 112 अंक की उछाल के साथ 23,043 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 375 अंक चढ़कर 31,423 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।