नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के पार चले जाने से गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 239 अंक गिरकर 35,149 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58 अंक टूटकर 10,683 अंक पर क्लोज हुआ।
आज के कारोबार में एनएसई पर फार्मा-रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। वहीं हैवीवेट आईटीसी, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचयूएल में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा।सेंसेक्स 96 अंक बढ़कर 35,484 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 34 अंक की बढ़त के साथ 10,776 के स्तर पर हुई। खुलते ही बाजार में तेजी बढ़ी और सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा चढ़ गया।
मिडकैप इंडेक्स में आज बढ़त, स्मॉलकैप भी चढ़े
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़ा है।मिडकैप शेयरों में क्रॉम्पटन, डिविस लैब, सन टीवी, एलटीआई, टाटा ग्लोबल, पेट्रोनेट, राजेश एक्सपोर्ट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, एमफैसिस, इंडियन होटल, ओबेरॉय रियल्टी, एक्साइड इंडस्ट्रीज 1.19-4.64 फीसदी तक बढ़े।
सरकारी बैंक, आईटी शेयरों में खरीददारी, मेटल गिरे
कारोबार में सरकारी बैंकों के साथ आईटी, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर 26,242.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.67%, ऑटो इंडेक्स 0.32%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.34%, आईटी इंडेक्स 0.38%, फार्मा इंडेक्स 0.23% और रियल्टी इंडेक्स 0.10% बढ़ा है। मेटल इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
किन शेयरों तेजी, किसमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर कोल इंडिया, पावरग्रिड, एसबीआई, विप्रो, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एलएंडटी, इंफोसिस 0.35-1.78 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, यस बैंक, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी 2.26-0.21 फीसदी तक गिरे।
DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 229.06 करोड़ रुपए की खरीददारी की। हालांकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 699.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजारों में तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। डाओ जोंस 63 अंक की उछाल के साथ 24,769 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 47 अंक की बढ़त के साथ 7,398 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 11 अंक चढ़कर 2,722 के स्तर पर बंद हुआ