150cc बाइक्स और स्कूटर्स जल्द ही होंगे भारत में लांच

1140

टू-वीलर मार्केट में 100 और 110 सीसी के बजाए 150सीसी बाइक्स, स्कूटर्स की डिमांड तेज हुई है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसी बाइक्स, स्कूटर्स की जानकारी लाए हैं जो कि भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकते हैं…
इस ऑटोमैटिक स्कूटर को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाना है। इसमें 155cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है। एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेललैम्प्स वाले इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 65,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच है।

होंडा इंडिया 2014 ऑटो एक्सपो में पीसीएक्स स्कूटर को भारत वापस लाई थी। इसे मोटर स्कूटर भी कहते हैं। इसमें 153सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यूनीक डिजाइन और 14 इंच अलॉय वील्ज वाले इस स्कूटर को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपए है।

150cc बाइक्स की बात करें तो इसका बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। इसे ऑटो एक्स्पो में पेश भी किया गया था। इसका मुकाबला यामाहा आर13 वी3.0 से होगा। इसमें 150 सीसी लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा जो कि 6 स्पीड गियरबाॅक्स से लैस होगा।

इसका इंजन 10000 आरपीएम पर 18बीएचपी का पावर और 7500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसे इसी साल लॉन्च किया जाना है। इसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए है।

बजाज ऑटो ने हाल ही पल्सर 150 बाइक के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया है। अब कंपनी पल्सर रेंज की बाइक्स के नई जेनरेशन मॉडल्स लाने वाली है।इनमें पल्सर 150 भी शामिल है। Bajaj Pulsar 150 को बीएस-6 नॉर्म्स के हिसाब से लॉन्च किया जाना है। इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 85,000 रुपए है।