ह्यूंदै आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च, जानें बदलाव

0
827

ह्यूंदै की क्रॉसओवर सेगमेंट की बेस्ट सेलर कार आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट अवतार 2018 आॅटो एक्स्पो में पेश किया गया था। अब भारत में इसे लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें हर जरूरी डीटेल्स…

भारत में Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए रखी गई है। नए मॉडल में रेग्युलर मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं।

पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होकर 8.66 लाख रुपए तक जाती है। वहीं डीजल वर्जन की कीमत 8.96 लाख रुपए से 10.01 लाख रुपए तक जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल में नया फ्रंट ग्रिल और रिवाइज्ड रियर बंपर्स दिए गए हैं। पिछली लाइट्स भी नई हैं और हैच लिड डिजाइन भी एकदम नया है।

इसमें नया ब्लू और वाइट ड्यूल एक्टीरियर पेंट आॅप्शन भी दिया गया है। फ्रंट बंपर में सिल्वर बुल बार जैसी स्ट्रिप अैर फ्रंट, रियर फॉग लैम्प्स के चारों तरफ सिल्वर का इस्तेमाल है। इसकी लाइट्स में एलईडी डीआरएल्स हैं जो कि कार को यूनीक लुक देते हैं। कैबिन के भीतर भी कई बदलाव किए गए हैं।

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साइड एसी वेंट्स, सीट्स, गियर नॉब पर नीले रंग का डैश है। मैकेनिकली, कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेग्युलर आई20 ऐक्टिव की ही तरह इस फेसलिफ्ट मॉडल में भी पेट्रोल और डीजल वर्जन हैं।

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 हॉर्सपावर की ताकत और 1.4 लीटर डीजल इंजन 90 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इंजनों को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।