TCS बनी 100 अरब डॉलर मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

0
821

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने नया इतिहास रच दिया है। सोमवार के कारोबार के दौरान मार्केट कैप के लिहाज से 100 अरब डॉलर का अंकड़ा पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई। हाल में आए जनवरी-मार्च क्‍वार्टर के नतीजे में कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है।

इसके चलते शेयरों में तेजी बनी है। शुक्रवार को ही कंपनी का मार्केट कैप 99.1 अरब डॉलर पहुंच गया था। यह तेजी सोमवार को भी जारी रही और 09:49 पर जैसे ही कंपनी की वैल्‍यू रुपए के लिहाज से 6,62,726.36 के लेवल पर पहुंची, उसने इतिहास रच दिया और इसी के साथ ही वह डॉलर के लिहाज से 100 अरब डॉलर की मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई।

शेयर में तेजी से मिला फायदा
टीसीएस के नतीजों के बाद से ही कंपनी के शेयर में तेजी बनी हुई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 3429 रुपए के भाव पर खुला। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर 3557 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

यह स्तर छूते ही टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 6,81,832 रुपए हो गया। हालांकि बाद में शेयर में गिरावट देखी गई और बीएसएसी पर ये 3502 के भाव पर है। गुरूवार को कंपनी का मार्केट कैप 653276 रुपए पर बंद हुआ था। शुक्रवार को शेयर 3406 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

हमें इसका इंतजार था
100 करोड़ डॉलर की कंपनी बनने के बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताई है। चंद्रशेखरन के मुताबिक, यह ऐतिहासिक पल है, हमें इस लमहे का लंबे समय से इंतजार था । हमारा मानना है कि टेक्‍नोलॉजी के स्‍पेस में टीसीएस के लिए हमेशा से बड़े मौके हैं। TCS आने वाले समय में भी बेहतरीन कंपनी बनी रहेगी।

6904 करोड़ का हुआ मुनाफा
फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी को 6904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। बकि पिछली तिमाही में कंपनी को 6531 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 6604 करोड़ रुपए रहा था।

आय 3.78% बढ़कर 32075 करोड़ रु
फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 3.78 फीसदी बढ़कर 32075 करोड़ रुपए रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 30,904 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय 8.2 फीसदी बढ़ गई है।

फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 29642 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी का पूरे साल का रेवेन्यू 4.35 फीसदी ग्रोथ के साथ 123104 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, पूरे साल में नेट प्रॉफिट 1.8 फीसदी ग्रोथ के साथ 25826 करोड़ रुपए रहा है।

1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर
– टीसीएस ने 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है।
– टीसीएस ने शेयर धारकों को 1:1 के रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया है।
– चौथी तिमाही में टीसीएस का एबिटडा मार्जिन 25.4 फीसदी रहा है।
– कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 3.86 फीसदी कम होकर 497.2 करोड़ रुपए रहा।

बेहतर रही है ग्रोथ
कंपनी का कहना है कि 3 वर्टिकल में ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। एनर्जी व यूटिलिटीज में 33.7 फीसदी का अपसाइड रहा है, वहीं ट्रैवल में 25.4 फीसदी और लाइफ साइंस एंड हेल्थकेयर में 12.6 फीसदी की ग्रोथ रही। वहीं, 6 वर्टिकल में कंपनी के औसत से ज्यादा ग्रोथ रही है।