कोटा। हाड़ौती किसान यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि किसानों की आत्महत्या देश पर कलंक है। नीति आयोग की जिम्मेदारी है कि किसान हितों की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कराए।
दशरथ कुमार ने गत दिनों दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में किसान हितों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। दशरथ कुमार ने बताया कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, जेपी मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर सुझाव दिए गए।
इसी के साथ किसानों को फसल बीमा तथा अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। दशरथ कुमार ने बताया कि सरकार समर्थन मूल्य से कम में फसल नहीं खरीदे।