अक्षय तृतीया पर इन कारों की खरीद में मिलेंगे जबर्दस्त डिस्काउंट आॅफर्स!

892

नई कार खरीदना हमेशा ही लोगों के लिए स्पेशल होता है और जब मौका अक्षया तृतीया का हो तो फिर तो और भी स्पेशल हो जाता है। भारत में मनाए जाने वाले इस पर्व पर कई लोग कारें खरीदते हैं। 18 अप्रैल 2018 को अक्षय तृतीया है और कार खरीदने से पहले वे यह जानना चाहते हैं कि कारों पर क्या आॅफर्स या छूट चल रही है। इसमें हम आपकी मदद करेंगे। आपके लिए हम ऐसी कुछ कारें लाए हैं जिन्हें अक्षय तृतीया वाले दिन खरीदने पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल सकता है…

महिंद्रा एक्सयूवी500 प्री फेसलिफ्ट
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक्सयूवी500 के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 80,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी 18 अप्रैल को एक्सयूवी500 के इस 2018 मॉडल को लॉन्च करने को तैयार है। इसमें 2.2 लीटर mHawk पेट्रोल और डीजल इंजन के आॅप्शंस मिल रहे हैं।

होंडा जैज : अक्षय तृतीया के मौके पर होंडा कार्स इंडिया होंडा जैज के डीजल वेरिएंट पर आपको 30,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट आॅफर कर रही है। इसके अलावा Jazz Privilege पर 15,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है। जापानी कार कंपनी इस मॉडल पर पहले साल का इंश्योरेंस भी फ्री दे रही है।

 Honda Jazz प्रीमियम हैचबैक है जो कि पेट्रोल और डीजल, दोनों आॅप्शंस में आती है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर आई—वीटेक और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट दी गई है।

फोर्ड एस्पायर : अमेरिकी कारमेकर की इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट्स पर आपको 42,000 से 47,500 रुपए तक के डिस्काउंट आॅफर्स मिल रहे हैं। Ford Aspire में पेट्रोल और डीजल इंजन के आॅप्शंस हैं। इनमें 1.2L Ti-VCT, 1.5L-Ti-VCT और 1.5L TDCI शामिल हैं।

फोर्ड फिगो: फोर्ड की इस पॉप्युलर हैचबैक के आॅटोमैटिक वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस में आती है

महिंद्रा केयूवी100  : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की इस गाड़ी के K6 और K8 वेरिएंट्स पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। Mahindra KUV100 में mFalcon G80 पेट्रोल और mFalcon D75 डीजल इंजन दिए गए हैं।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर, ह्यूंदै इंडिया भी अक्षय तृतीया पर छूट दे रही है।

ह्यूंदै इआॅन और ग्रैंड आई10 :  ह्यूंदै इआॅन की खरीद पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और पहले साल का इंश्योरेंस फ्री मिल रहा है। वहीं, ग्रैंड आई10 पर भी पहले साल का फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है। इसकी खरीद पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिल सकता है।

मारुति इग्निस डीजल और सियाज डीजल : मारुति सुजुकी इन सिडैन कारों के डीजल मॉडल्स पर आॅफर दे रही है। इन दोनों पर ही आपको 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा। मारुति इग्निस पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस में आती है।

भारत की सबसे ज्यदा बिकने वाली कारों में से एक, वैगनआर के सीएनजी और एएमटी वेरिएंट की खरीद पर अपको 30,000 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह टॉल बॉय हैचबैक 998सीसी पेट्रोल इंजन से लैस है जो कि 67बीएचपी का अधिकतम पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।