इंफोसिस का मुनाफा 28% घटकर 3690 करोड़ रहा

0
709

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28 फीसदी घटकर 3690 करोड़ रुपए रहा है। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी को 5129 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3603 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए कंपनी ने एबडिटा मार्जिन गाइडेंस 22-24 फीसदी रखा है। कंपनी ने 20.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। आय बढ़कर 18083 करोड़ रुपए…..

कंपनी का आय 18083 करोड़
चोथी तिमाही में इंफोसिस की ऑपरेशंस से होने वाली आय 1.62 फीसदी बढ़कर 18083 करोड़ रुपए रहा है। जबकि तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 17794 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 17120 करोड़ रुपए रही थी। जबकि इस दौरान अदर इनकम 534 करोड़ रुपए रही है।