नई दिल्ली। लगातार पांचवें दिन बाजार में तेजी से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार एक महीने के हाई पर बंद हुए। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीड, टीसीएस, एचयूएल और इंफोसिस में बढ़त से बाजार में तेजी बरकरार रही। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी थी।
के अंत में सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ 33,940 औऱ निफ्टी 15 अंक चढ़कर 10,417 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑटो औऱ फार्मा इंडेक्स में बढ़त रही। वहीं बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में कमजोरी दिखी।
इसके पहले, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार में नरमी से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई है। जिससे एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 33,970 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 10,428 के स्तर पर खुला।
मिडकैप में कमजोरी, स्मॉलकैप स्टॉक्स बढ़े
बुधवार के कारोबार में मिडकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 16621.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की तेजी आई।
मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, फ्यूचर रिटेल, यूबीएल, गृह फाइनेंस, फेडरल बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एमएंडएम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, जिंदल स्टील 1.19-3.74 फीसदी तक बढ़े। लेकिन वक्रांगी, आईडीबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, अल्केम, जीएसके कंज्यूमर, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, रिलायंस कैपिटल, डिविस लैब 4.98-2.03 फीसदी तक गिरे।
बैंकिंग-रियल्टी इंडेक्स टूटे, मेटल-आईटी टॉप गेनर
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंकिंग, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.51 फीसदी टूटकर 25,098.25 के स्तर पर बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.36%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.33% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.39% गिरकर बंद हुआ।
हालांकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.59 फीसदी की तेजी रही, जबकि आईटी इंडेक्स 1.45%, ऑटो इंडेक्स 0.59% औऱ फार्मा इंडेक्स 0.48% बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीपीसीएल टॉप लूजर
निफ्टी50 में शामिल 26 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 24 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता में 4.59 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा टीसीएस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, टाइटन, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचयूएल, टाटा स्टील और इंफोसिस 1-2.46 फीसदी तक बढ़े।
हालांकि बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, यस बैंक, गेल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 7.92-1.13 फीसदी तक गिरे।
FII रहे बिकवाली, DII ने की खरीददारी
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 684.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसके उलट, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 653.65 करोड़ रुपए की खरीददारी की।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार कम होने से मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 429 अंक की उछाल के साथ 24,408 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 144 अंक की मजबूती के साथ 7,094 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 44 अंक चढ़कर 2,657 के स्तर पर बंद हुआ।