सेंसेक्स 108 अंक बढ़ा, निफ्टी 10182 पर बंद

0
717

नई दिल्ली। बैंकिंग शेयरों ने लगातार दूसरे शेयर बाजार को संभाला। सरकार द्वारा अगले फाइनेंशियल ईयर में कम उधार लेने की घोषणा किए जाने सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आई। जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,182 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही।

इससे पहले ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 107 अंक बढ़कर 33,173 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 57 अंक की बढ़त के साथ 10,188 के स्तर पर हुई।

हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा का उछाल आया, जबकि निफ्टी 10,200 के पार होने में कामयाब हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 33371.04 के स्तर तक गया। वहीं निफ्टी ने 10,207.90 के स्तर को छुआ।

बाजार में तेजी की वजह
– मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे के मुताबिक, बाजार में तेजी की वजह शॉर्टकवरिंग है।
– अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार टेंशन कम होने से ग्लोबल मार्केट में तेजी आई। दरअसल, इम्पोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद चीनी मार्केट में अमेरिकी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका और चीन में बातचीत शुरू हुई है। इससे ट्रेड वार थमने उम्मीद से बाजार में उछाल आया।
– ट्रेड वार टेंशन कम होने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 669 अंक बढ़कर बंद हुआ।
– अमेरिकी बाजारों में तेजी से मंगलवार को एशियाई बाजार में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.44 फीसदी की तेजी आई है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कारोबार में एनएसई पर बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.84 फीसदी बढ़कर 24,448 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.93 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी रियल्टी 1.18 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.72 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.69 फीसदी और निफ्टी ऑटो 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

ट्रेड वार टेंशन में कमी, अमेरिकी बाजारों में लौटी तेजी
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार का टेंशन कम होने का असर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला। सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 669 अंक बढ़कर 24,203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 228 अंक की बढ़त के साथ 7221 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 70 अंक बढ़कर 2659 के स्तर पर बंद हुआ।