कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को धनिया की 11 हजार और रामगंजमंडी में 35 हजार बोरी की आवक रही। एनसीडैक्स में वायदा कमजोर रहने से दोनों मंडियों में धनिया 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बोला गया।एनसीडैक्स पर अप्रैल का धनिया वायदा 101 रुपये घटकर 5270, मई वायदा 100 रुपये टूट कर 5335 और जून वायदा 92 रुपये लुढ़क कर 5420 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
आवक की कमी से लहसुन 400 रुपये और धान सुगंधा 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी। कमजोर लिवाली से सरसों 50 रुपये, चना एवरेज 75 रुपये, सोयाबीन 25 रुपये और मैथी पुरानी 100 रुपये लुढ़क गई। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार लहसुन की आवक 5000 कट्टे, जबकि माल की कुल आवक 55000 हजार गेहूं बोरी की रही।
गेहूं मिल पुराना 1575 से 1600 लोकवान नया 1600 से 1800 पीडी नया 1600 से 1850 टुकडी 1625 से 1700 गेहूं नया 1650 से 2050 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2600 से 2900 पूसा-1 2500 से 2750 पूसा -4 (1121) 2500 से 3325 धान (1509) 2000 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 2400 से 3620 सरसो 3400 से 3800 तिल्ली 6000 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2000 से 2900 मैथी नई 3550 धनिया बादामी नया 3800 से 4300 ईगल 4000 से 4600 रंगदार 5000 से 8000 धनिया पुराना 3000 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंग 3300 से 3800 उडद 2000 से 3401 चना 3200 से 3511 चना काबुली 5000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल। चना पेपसी 3300 से 3500 चना मौसमी 3000 से 3500 मसूर 3000 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000से 3860 मक्का 1000 से 1250 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 250 से 2400 रहा।