ब्लूचिप स्टॉक्स के दम पर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 611 अंक चढ़ा

0
718

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेतों और हैवीवेट स्टॉक्स से मिले सपोर्ट के दम पर स्टॉक मार्केट में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 610.80 अंक चढ़कर 33,917.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 194 अंक चढ़कर 10,421.40 पर बंद हुआ।

मार्केट को भारती एयरटेल, आईटीसी, आईओसी जैसे हैवीवेट्स से अच्छा सपोर्ट मिला। इससे पहले एशियाई बाजारों की मजबूत ओपनिंग और यूरोपियन मार्केट की तेजी से भी भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई।

हैवीवेट स्टॉक्स से मिला सपोर्ट
मार्केट को आईटीसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, आरआईएल, टीसीएस जैसे हैवीवेट्स से अच्छा सपोर्ट मिला। आईटीसी 4.19 फीसदी की बढ़त के साथ 270.10 पर बंद हुआ। शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सिगरेट पर टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होने का आईटीसी को फायदा मिला।

वहीं भारती एयरटेल को बड़ा फंड जुटाने की खबर का फायदा मिला और स्टॉक 4.82 फीसदी चढ़कर 421.55 पर बंद हुआ। साथ ही आईओसी, वेदांत, एनटीपीसी में भी लगभग 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। आरआईएल भी लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ 930 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा चढ़े एफएमसीजी-आईटी इंडेक्स
कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी और मेटल सबसे ज्यादा चढ़ने वाले इंडेक्स रहे। इनमें 2 से 3 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.89 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक ऐसा अकेला इंडेक्स रहा, जिसमें गिरावट दर्ज की गई।

आईटी स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी, इन्फोसिस-TCS चढ़े
आईटी इंडेक्स से भी मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला। एचसीएल टेक, इन्फोसिस और विप्रो में लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं टीसीएस में भी लगभग आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली।

भारती एयरटेल में 5% की तेजी
भारती एयरटेल ने बॉन्‍ड के माध्‍यम से 1 अरब डॉलर (6500 करोड़ रुपए) जुटाने की योजना को अंतिम रूप दिया है। इस खबर से इसका शेयर 4.82 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 421.55 रुपए के स्तर तक चला गया। टेलिकॉम सेक्‍टर में जियो की इंट्री के बाद से सभी कंपनियां दबाव झेल रही हैं। ऐसे में कंपनी के लिए यह अच्छी खबर है।

बड़े ऑर्डर से एलएंडटी में तेजी
2597 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) में तेजी देखने को मिल रही है। एलएंडटी का स्टॉक 1.51 फीसदी चढ़कर 1,310.05 रुपए पर बंद हुआ।

19 महीने के लो पर पीएसयू बैंक इंडेक्स
वहीं सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 19 महीने के लो पर पहुंच गया।

एक समय में इंडेक्स 3 फीसदी टूट गया, हालांकि बाद में इसमें सुधार दर्ज किया गया और इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरकर 2844.70 पर बंद हुआ। पीएनबी, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्र बैंक, आईडीबीआई सहित कई स्टॉक्स में 1 से 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।