सेंसेक्स तीन महीने के निचले स्तर पर बंद, निवेशकों के डूबे 1.80 लाख करोड़ 

0
726

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पर बुधवार को भी बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली का असर दिखा। सेंसेक्स 284 अंक गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 33,033 अंक क्लोज हुआ। वहीं निप्टी 95 अंक टूटकर 10,154 अंक पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स 32991.14 अंक के निचले स्तर तक आ गया था।

वहीं, निफ्टी भी एक समय 10,141.55 अंक के निचले स्तर तक आया।  पीएनबी घोटाले में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के हेड समन जारी किए जाने की वजह से बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव रहा, जिसकी वजह शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए।

कमजोर रहा मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स का प्रदर्शन
– बाजार में कमजोरी का असर लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के प्रदर्शन पर पड़ा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी, जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
– मिडकैप शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, कैनरा बैंक, अडानी पावर, रिलायंस इंफ्रा, आर पावर, सन टीवी, आरकॉम, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बायोकॉन 7.24-4.01 फीसदी तक गिरे।

निफ्टी 50 पर 14 स्टॉक्स में रही तेजी
– आज के कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल 36 स्टॉक्स में गिरावट रही, जबकि 14 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
– सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक में 1.84% दर्ज की गई। इसके अलावा आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, एचयूएल, गेल में 0.23-1.27 फीसकी की तेजी देखने को मिली।
– गिरनेवाले स्टॉक्स में अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अंबुजा सीमेंट, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, अरविंदो फार्मा, बोश लिमिटेड, एमएंडएम, एलएंडटी, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, वेदांता और एचडीएफसी 6.45-1 फीसदी तक गिरे।

निवेशकों के डूबे 1.80 लाख करोड़ 
– बुधवार के कारोबार में स्टॉक मार्केट में निवेशकों को 1.80 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 6 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,44,20,605.74 करोड़ रुपए था, जो आज 179859.74 करोड़ रुपए घटकर 1,42,40,746 करोड़ रुपए हो गया।

FMCG को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे
– सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त रही। इंडेक्स में 0.65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.29 फीसदी टूटकर 24,134.10 के स्तर पर बंद हुआ।
– इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.30%, निफ्टी आईटी 0.23%, निफ्टी मीडिया 0.29%, निफ्टी मेटल 1.15%, निफ्टी फार्मा 1.54%, निफ्टी पीएसयू बैंक 3.57% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.91% की गिरावट के साथ बंद हुए।

3 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स
– मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मजबूत शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार पूरी बढ़त गंवाकर बंद हुए।

-पीएनबी फ्रॉड मामले में SFIO द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन जारी किए जाने सरकारी बैंकों के प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 430 अंक गिरकर 33,317 अंक पर बंद हुआ।

यह 14 दिसंबर 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 10,249 अंक पर क्लोज हुआ।
– 430 अंकों की गिरावट एक महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 6 फरवरी को सेंसेक्स 561.22 लुढ़का था। लगातार 5 दिनों में सेंसेक्स 1,129 अंक गिर चुका है।

04:01 PM
सेंसेक्स 284 अंक गिरकर 3 महीने के निचले स्तर पर बंद
– बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार पर बैंकिंग स्टॉक्स मं बिकवाली का असर दिखा। पीएनबी घोटाले में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के हेड समन जारी किए जाने की वजह से बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव रहा, जिसकी वजह शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 284 अंक गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 33,033 अंक क्लोज हुआ। वहीं निप्टी 95 अंक टूटकर 10,154 अंक पर बंद हुआ।

01:49 PM
Sandhar Technologies को सेबी से IPO की मंजूरी मिली
– ऑटो कम्पोनेंट मेकर Sandhar Technologies को मार्केट रेग्युलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी पिछले साल दिसंबर में सेबी को ड्राफ्ट पेपर सौंपा था। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर और 80 लाख रुपए का स्क्रिप ऑफर फॉर सेल के लिए लाएगी।

12:38 PM
निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 19 महीने के लो पर, 2 दिमें 7% गिरा
– पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में जांच का दायरा बढ़ने से सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में 2 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 दिन में 7 फीसदी टूटकर 19 महीने के लो लेवल पर आ गया है।

12:22 PM
ICICI Bank 4 महीने के निचले स्तर, 2 दिन में 6% तक टूटा स्टॉक
– पीएनबी फ्रॉड मामले में सीरियस फ्रॉड इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को समन जारी किया है। इस खबर से पिछले दो दिनों में आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में गिरावट जारी है और स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया है। वहीं 13 दिनों में स्टॉक्स में 13 फीसदी तक की गिरावट आई है। इससे स्टॉक 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया है।

09:49 AM
सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10200 के करीब
– कारोबार में निफ्टी 10,200 के नीचे फिसला, जबकि सेंसेक्स 33172 तक गिरा।