कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को माल की कुल आवक 30 हजार बोरी और लहसुन की आवक 500 कट्टे की रही की रही। आवक की कमी से चना किराना क्वालिटी 100 रुपये, उड़द किराना क्वालिटी 250 रुपये और मसूर 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गई।
कमजोर उठाव से सोयाबीन 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदी बोली गई। एनसीडैक्स पर धनिया का अप्रैल वायदा 143 रुपये बढ़कर 5575 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इसके पहले धनिया वायदा में 3 प्रतिशत तेजी का सर्किट लगा, परन्तु बाद में हट गया। हाजिर में धनिया के भाव स्थिर रहे।
गेहूं मिल 1600 से 1630 लोकवान 1600 से 1700 पीडी 1600 से 1700 टुकडी 1675 से 1750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। धान सुगंधा 2600 से 2825 पूसा –1 2500 से 2900 पूसा-4 (1121) 2500 से 3425 धान (1509) 2000 से 3150 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
सोयाबीन 2400 से 3670 सरसो 3100 से 3600 तिल्ली 6000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मैथी 2000 से 2850 धनिया बादामी 3800 से 4200 ईगल 4000 से 4300 रंगदार 5000 से 5500 धनिया नया 3000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंग 3300 से 4300 उडद 2400 से 4441 चना 3000 से 4010 चना काबुली 6000 से 8000 चना पेपसी 3400 से 3800 चना मौसमी 3000 से 3800 मसूर 3000 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 3000से 4050 मक्का 1000 से 1250 जौ 1100 से 1200 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल । लहसुन 200 से 1800रुपये प्रति क्विंटल रहे।