नई दिल्ली। आईटी कंपनियों और प्राइवेट बैंकों में खरीददारी से बुधवार को स्टॉक मार्केट को खासा सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर 33,844.86 अंक बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37 अंक चढ़कर 10,397.45 पर क्लोज हुआ।
आईटी शेयरों में जोरदार तेजी की मुख्य वजह डॉलर में मजबूती रही, जिसके चलते सेक्टर में खासी बाइंग देखने को मिली। हैवीवेट शेयरों टीसीएस, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, मारुति और एसबीआई में बढ़त से बाजार में तेजी लौटी है। हालांकि मेटल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर प्रेशर बना रहा।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर्स बढ़े
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी दिख रही है। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में एलटीआई, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, 3एम इंडिया, आईजीएल, एमएंडएम फाइनेंस, एमफैसिस, फेडरल बैंक, आरकॉम 1.08-2.29 फीसदी तक चढ़े हैं।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.54 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।
मेटल इंडेक्स में गिरावट बढ़ी, ऑटो-फार्मा भी टूटे
– शुरुआती बढ़त के बाद मेटल, ऑटो, फार्मा और बैंक निफ्टी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.27 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.40 फीसदी और निफ्टी फार्मा 0.24 फीसदी तक टूटे हैं।
– वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़ा है।
Update
01:22 PM
ऑलटाइम लो पर आया गीतांजलि जेम्स
– पीएनपी फ्रॉड में गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी का नाम उजागर होने के बाद से स्टॉक्स में गिरावट जारी है। 6 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 56.23 फीसदी गिरकर 27.45 रुपए के भाव पर आ गया है, जो इसका ऑलटाइम लो है।
12:57 PM
बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रु जुटाएगा यस बैंक
– प्राइवेट सेक्टर की यस बैंक ने कहा कि उसकी कैपिटल रेजिंग कमिटी ने 3000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है।
12:53 PM
आइडिया QIP के जरिए जुटाएगा 3500 करोड़
– आइडिया सेल्युलर ने एक्सचेंज को बताया कि उसकी कैपिटल रेजिंग कमिटी ने क्यूआईपी के जरिए 3500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए इश्यू प्राइस 82.50 रुपए प्रति शेयर तय किय गया है।
12:14 PM
सन फार्मा ने निफ्टी फार्मा इंडेक्स को तोड़ा
– फार्मा कंपनी सन फार्मा के स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट ने निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर दबाव बनाया है, जिससे निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.67 फीसदी टूट गया है। गुजरात के हलोल प्लांट में यूएसएफडीए द्वारा जांच की खबर से कारोबार में सन फार्मा के स्टॉक में बड़ी गिरावट हुई। हलोल सर्न फार्मा की बड़ी यूनिट में से एक है और कंपनी पर अमेरिका में नई ड्रग फाइलिंग पर रोक लगी है।
10:04 AM
PNB में गिरावट थमी, स्टॉक 2.5% बढ़ा
– 11,400 करोड़ रुपए के हुए फ्रॉड के बाद पिछले 5 दिनों से पीएनबी के स्टॉक में जारी गिरावट बुधवार को थम गई है। कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 2.53 फीसदी बढ़कर 119.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया है।
09:29 AM
RIL ने इरोज इंटरनेशनल में 5% हिस्सेदारी ली, स्टॉक 11% तक बढ़ा
– बुधवार के कारोबार में इरोज इंटरनेशनल मीडिया के स्टॉक में 11 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इरोज इंटनेशनल की 5 फीसदी हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपए में अधिकृत की है।
09:18 AM
बाजार की तेज शुरुआत
– सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 33,814 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 66 अंक चढ़कर 10,426 अंक पर खुला।
09:06 AM
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
– मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 255 अंक टूटकर 24965 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7234 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.58 फीसदी गिरकर 2716 अंक पर बंद हुआ।
08:50 AM
रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79/$ पर बंद
– मंगलवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुआ। दरअसल बॉन्ड यील्ड 2 साल की ऊंचाई पर है।