नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे 26 फरवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा। अपडेट एस-क्लास मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और जगुआर एक्सजे से होगा।
अपडेट एस-क्लास में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इसमें नए बंपर, नई ग्रिल और रडार-बेस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में बीएस-6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है तो बीएस-6 डीज़ल इंजन वाली ये पहली कार होगी। यह इंजन मौजूदा मॉडल वाले 3.0 लीटर वी6 डीज़ल की जगह रिप्लेस किया जाएगा, इसकी पावर 258 पीएस है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नया इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज वाला होगा।
भारत में बीएस-6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होंगे। भारत में बढ़ते पोल्यूशन को कम करने के लिए बीएस-6 नियमों को लागू करना काफी जरूरी हो गया है। इसकी वजह ये है कि बीएस-6 ईंधन को दुनिया का सबसे साफ ईंधन बताया गया है।