जेआरएफ में अब तीन की जगह दो पेपर देने होंगे , आयु सीमा 2 साल बढ़ी

0
851

अजमेर। सीबीएसई यूजीसी जूनियर रिसर्च फैलोशिप और नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) देने वाले कैंडिडेट्स के लिए साल 2018 की परीक्षा में एग्जाम पैटर्न और एज लिमिट को लेकर बदलाव किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को होगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी।

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तथा शुल्क 6 अप्रैल 2018 तक जमा कराया जा सकेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार नए एग्जाम पैटर्न के मुताबिक अब तीन पेपर न होकर सिर्फ दो पेपर की परीक्षा होगी। जिसमें पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे, जिसमें टीचिंग एबिलिटी, स्टूडेंट्स को पढ़ाते वक्त अपने साथ जोड़ने के लिए एप्टीट्यूड और एप्रोच की परख करने संबंधी सवाल होंगे।

जेआरएफ के लिए कट-ऑफ एज
जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा अब 30 साल रहेगी। पहले यह आयु 28 साल थी। इस बदलाव के बाद कई और स्टूडेंट्स जेआरएफ के लिए आवेदन कर सकेंगे।